views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को एक अल्टो कार से 25 किलो 600 ग्राम अवैध डोडाचूरा व जब्त किया है। कार चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगू थाना प्रभारी अजयराज सिंह उप निरीक्षक द्वारा थाने के जाब्ता कॉन्स्टेबल हरिओम, अंकित, गोविंद व श्रीभान के साथ जोगणिया माता वनपाल नाका के पास नाकाबंदी के दौरान चांदखेड़ी की तरफ से आने वाले रास्ते से एक संदिग्ध अल्टो गाड़ी का चालक पुलिस नाकाबंदी देख गाड़ी को भगाने लगा जिसे बेरिकेड्स लगा रोका। कार की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर प्लास्टिक के 03 कट्टो में भरा कुल 25 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध डोडा चुरा मिला | अवैध डोडा चूरा से भरी कार को जब्त कर कार चालक मड़ावदा थाना जावद जिला नीमच निवासी 25 वर्षीय दिनेश चंद्र पुत्र परमानंद बंजारा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बेगूं पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।