चित्तौड़गढ़ - वाहन चोरी में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुई एक स्कॉर्पियो कार 24 घण्टे में जप्त
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने महिन्द्रा स्कोर्पियो कार चोरी के मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी गई कार 24 घंटे के भीतर बरामद।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 8 जुलाई की रात्रि को वजीरपुरा थाना मंगलवाड निवासी श्यामलाल गुर्जर पिता हीरालाल गुर्जर के नोहरे से अज्ञात बदमाश स्कोर्पियो कार चुरा ले गए थे। उक्त वाहन चोरी की सूचना पर थाना मंगलवाड़ पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां के निर्देश पर एएसआई संतोष तिवारी, कॉन्स्टेबल मनोज व महिला कानि. सरोज द्वारा उक्त स्कोर्पियो को 24 घण्टों में बरामद किया जाकर आरोपी रणियां थाना खेरोदा जिला उदयपुर निवासी शैतानसिंह उर्फ करणसिंह पुत्र अभयसिंह भाटी राजपूत व पूजा पत्नि शैतानसिंह भाटी राजपूत को गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच के बाद गिरफ्तार महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया व शैतानसिंह का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य चोरी किये गये वाहनों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।