views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर समूह ऋण की रिकवरी करके लौट रहे मैनेजर के साथ लूट की वारदात हुई है। दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने चाकू दिखा कर नगदी से भरा बैग लूट कर ले गए। इस संबंध में मंगलवाड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मंगलवाड थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया कि छोटीसादड़ी में यादव मोहल्ला निवासी वीरेंद्रसिंह यादव ने मंगलवाड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में बताया कि वह क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड में केंद्र का मैनेजर है। बुधवार को वह रिकवरी के लिए चिकारडा और उसके आसपास के गांव में गया था। वह सादलखेड़ा से रिकवरी करने के बाद चिकारड़ा होते हुए मंगलवाड़ जा रहा था। इस दौरान मार्ग में मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर ही सूजाखेड़ा गांव के निकट दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई। यहां बाइक पर आए चार बदमाशों ने प्रार्थी को रुकवा दिया। बाद में चाकू दिखा कर नगदी से भरा हुआ बैग लूट लिया। इस बैग में 40 हजार से ज्यादा की नकदी के अलावा दस्तावेज एवं कंपनी का एक टेबलेट भी था। सीआई चंद्रशेखर ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मौका देखा है। प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। इधर, जानकारी मिली है कि मंगलवार क्षेत्र से जुड़े समूह ऋण वालों से पूर्व में भी लूट की वारदातें हो चुकी है। पूर्व में भी मंगलवाड़ और डूंगला के बीच लूट की वारदात होने की बात सामने आई है, जिसमें भी प्रकरण दर्ज किया गया था। लेकिन खुलासा नहीं हो पाया था।