views
दो आरोपी गिरफ्तार, लुट का माल सोने के जैवरात बरामद
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर बल्कर चालक से पहने हुए सोने चांदी के जेवर लुट की वारदात का खुलासा करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से लूट का माल सोने के जेवर बरामद कर लिए।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि हाईवे रोड पर बल्कर चालक से पहने हुए सोने चांदी के जेवर लुट की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल सोने के जेवर बरामद कर लिए है। पुलिस जांच के बाद गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार रूपतलाई थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा निवासी प्यारचन्द गुर्जर पुत्र सवाईराम गुर्जर ने 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह 29 सितंबर को बल्कर को जे.के चौराहा निम्बाहेडा से लेकर आबकारी थाने के पास निम्बाहेडा खाली जगह पर खडा करके टंकी के अन्दर घुसकर सफाई कर रहा था। रात्रि करीब 9.30 बजे चार व्यक्ति आए जिसमे दो व्यक्ति टंकी के अन्दर घुस गए और मेरे साथ लात घुसो से मारपीट कर मेरे हाथ मे पहना चांदी का कडा व गले मे पहना हुआ सोने का मांदलिया, व कानो की सोने की बालिया व मेरे जेब मे पडा पर्स व मेरे ओपो कम्पनी का मोबाईल आदी लुटकर ले गए। इनके अलावा दो व्यक्ति टंकी के उपर चढे हुए थे, जो कि मुझे बाहर निकलने नही दे रहे थे वो भी मारपीट कर रहे थे। मेरे साथ लूट के बाद मै डर के मारे गाडी लेकर वहां से वण्डर सिमेन्ट निम्बाहेडा भरने चला गया। वहां से धांदला (मध्यप्रदेश) चला गया। इन व्यक्तियो से मेरी जान पहचान नही है, फिर भी इन चारो व्यक्तियो को देखकर पहचान सकता हूं। प्राप्त रिपोर्ट पर लूट में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई।
घटना का शीध्र खुलासा करने के लिए थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा फूलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक द्वारा जांच अधिकारी एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानि. अमित, रतन, ज्ञानप्रकाश, अशोक की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आसूचना संलग्न कर 12 अक्टूबर को संदिग्ध बानसेन थाना भदेसर हाल हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत व रेवडिया थाना मारवाड जक्शन जिला पाली हाल सिद्वार्थ नगर निम्बाहेडा हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी 23 वर्षीय सुरेश पुत्र भगवान लाल मेघवाल को डिटेन कर मामले की घटना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया।
मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने से दोनों आरोपियों दीपक सिंह व सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से प्रकरण का लुटा गया माल सोने का मांदलिया व कानों की बालियां बरामद कर जब्त की गई। जांच के बाद गुरुवार को आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
लुट की वारदात में शामिल साथी आरोपियों हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी सुमित केतवास पुत्र पुनम पारसी व गोरव पुत्र गणेश पारसी की तलाश जारी है।