views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला जेल में बंद रहने के दौरान एक व्यक्ति की तस्करी के आरोपित से दोस्ती भारी पड़ गई। तस्करी के आरोपित ने दोस्ती में दगा करते हुए उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया है। इस संबंध में प्रार्थी ने एक शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी है। इसमें जेल में मोबाइल चलाने का आरोप भी लगाया हुआ है। कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने पर रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका पति 13 अप्रैल 2018 को चेक बाउंस हो जाने से न्यायालय के आदेश पर छह माह चित्तौड़गढ़ जेल में बंद था। इस दौरान उसके पति की मुलाकात एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद चल रहे बस्सी निवासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर से हुई थी। इसके बाद रतनलाल महिला के पति को अपना फोन देने लगा। महिला का पति रतनलाल के फोन से अपनी पत्नी को फोन करता था। पत्नी जब जेल में अपने पति से मिलने जाती थी तो उस दौरान रतन लाल गुर्जर ने महिला को देखा था, जिसके बाद रतन लाल गुर्जर खुद भी महिला को बार-बार फोन करने लगा था। रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि रतनलाल गुर्जर उसको डराने धमकाने लगा था। प्रार्थिया का पति जेल से बाहर आ गया था, लेकिन आरोपी रतनलाल लगातार उसे फोन कर पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर बात करता था। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 2021 में रतनलाल भी जेल से छूट कर आ गया। महिला जब चाय की दुकान पर बैठी थी तो वहां पर आकर जबरन अपने साथ ले गया और पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया। उसके कुछ दिनों बाद आरोपी वापस उसके घर आया और चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के चलते पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। रतनलाल गुर्जर बार-बार फोन करता और उसके पास आने के लिए धममाता। इससे तंग आकर उसने आपबीती पति को बताई, जिसके बाद रिपोर्ट दी गई। कोतवाली सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।