प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - पुलिस से भागते खाई में पलटी डोडा चूरा से भरी कार, पुलिस पर फायर कर भागे तस्कर
views
366 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस गश्त के दौरान पीछा करते समय तस्करों का वाहन खाई में पलट कर क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। बाद में तस्कर पुलिस पर फायर करते हुवे भाग निकले। पुलिस ने कार से 336 बोरों में भरा डोडा चूरा बरामद किया है, जिसका अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। छोटीसादड़ी थाना पुलिस की टीम नीमच मार्ग पर गोमाना चौराहा स्थित ब्रिज के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। इस पर चालक पुलिस को देख कर कार को रिवर्स में दौड़ाने लगा। पुलिस ने भी कार का पीछा करना नहीं छोड़ा तथा बराबर इसका किया। लेकिन कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान अंदर बैठे एक तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला। इस संबंध में छोटीसादड़ी सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नीमच मार्ग पर डोडा चूरा परिवहन होने वाला है। इस पर पुलिस टीम गश्त करते हुए गोमाना ब्रिज के पास नीमच रोड पंहुच कर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान नीमच की तरफ से कार आई थी। भागने के दौरान यह बरसाती नाले मे उतर गई। चालक कार से निकल कर खेतो की ओर भागा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने अपने हाथ में पकडी पिस्टल से पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकला। इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव के लिये हवाई फायर किये। लेकिन खेतों में फसल खडी होने तथा झाड़ियां होने से कार का चालक भागने में सफल रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार को खाई से निकलवाया तथा अंदर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। कार को थाने में अंदर पड़े 13 बोरो का वजन किया तो उसमें 366 किलो अवैध डोडा चूरा निकला। जब्त शुदा अवैध डोडे चूरे का अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी दीपक बंजारा को सौंपी है।
कार में मिला मोबाइल व नम्बर प्लेट
छोटीसादड़ी सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने तथा बचने के लिए कार के अंदर अलग-अलग नंबर की प्लेट रखी थी। हादसा होने के बाद पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए चालक मोबाइल को कार में ही छोड़ कर भाग गया। पुलिस मोबाइल के अंदर मौजूद नंबरों की डिटेल खंगालने में जुट गई है। चालक के मोबाईल से चालक की पहचान व बरामद डोडा चूरा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। मामले में पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।
इस टीम ने की कार्यवाही
मौके पर नाकाबंदी के दौरान एसआई गोपाल सिंह, एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेन्द्रराम, बिशनसिंह, राजवीर, नरेन्द्र कुमार, सोनू सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।