views
ना रेडियम, ना कोई लाईट अंधेरे में रोड पर खड़ा ट्रक बना काल
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। एनएच 56 पर एक ओवर साइज ट्रक जिसके पीछे ना डाला, ना कोई संकेत और ना ही कोई लाईट लगी हुई। काल बनकर खड़ा ट्रक एक परिवार का कुलदीपक दिपावली से एक रात पूर्व बुझ गया। पुलिस ने बताया कि निम्बाहेडा की एक फैक्ट्री में कार्य सम्पन्न कर परिवार के लिए मिठाई ओर जरूरी सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे छोटीसादड़ी निवासी रवि उर्फ सुशील पुत्र मदनलाल शर्मा बरेखन फंटे से आगे रोड़ पर खराब हो खड़ा ट्रक से टकराने के चलते मौत हो गई। राहगीरों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुचाया। जंहा चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित किया।
परिवार में इकलौता पुत्र था सुशील
एनएच पर हुई हदयविदारक दुर्घटना ने परिवार के लिए दीपावली त्यौहार की खुशियां पल भर में मातम में बदल दी। पिता मदनलाल की मौत के बाद घर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे युवक दो बहिनों के बीच इकलौता चिराग था। वही, युवक के दो छोटी-छोटी पुत्रियां है। अचानक से सुशील की मौत की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जिसे भी इस घटना की सूचना मिली हर आँख नम हो गई। दीपावली पर युवक के शव का अंतिम संस्कार हुआ। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने के बाहर खड़ा करवाया। पुलिस मामलें में आगे जांच कर रही है।