views
लूट के मामले में हुवे थे गिरफ्तार - निकुंभ थाना पुलिस की संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे में बड़ी कार्यवाही
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की निकुंभ थाना पुलिस को शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर की गई लूट और चोरी की करीब 42 वारदात का खुलासा किया है। मामले मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी के वाहन सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुवे हैं।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया चित्तौड़गढ़ जिले व निकुंभ थाना सर्कल में विशेष गिरोह के द्वारा मन्दिरों में चोरी करने, बाइक चोरी, महिलाओं के आभूषण लूट की वारदात की थी। इसे देखते हुवे सक्रिय गैंग को चिन्हित कर वारदातों में लिप्त अपराधियों को पकडने के लिए एएसपी अर्जुनसिंह के निर्देंशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी निकुम्भ यशवत सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम में हैड कांस्टेबल दीपक पाटील व डालचन्द, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अरविन्द, विकास , प्रेमसुख, मनोज, प्रकाशचन्द्र, नरेन्द्र कुमार, सुनिल, बिरमाराम को शामिल किया। इस टीम को वारदात के खुलासे के निर्देश दिये हुऐ थे। इस पर उक्त टीम ने गत कई दिनों से अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध खैरमालिया निवासी राजू खां पुत्र कालु खां, उसके साथी मंडफिया थाने के बरखेडा निवासी जुबेर पुत्र हनीफ खां, छोटीसादड़ी के पीथलवाडी कला निवासी फिदा हुसेन उर्फ नोरा पुत्र रफीक मोहम्मद को डिटेन कर पुछताछ की गयी। इसमें मास्टर माईन्ड राजू खां ने अपने उक्त दो व अन्य साथियो के साथ मिल कर अलग अलग स्थानो से चोरी और लूट की वारदात कबूल की। इस पर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 07 बाइक व पानी की मोटर बरामद की गई। अन्य मामलों में लूटे गये माल के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ एवं अग्रीम अनुसंधान जारी है।
इन मंदिरों को बनाया निशाना
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने
सोमपुर में मन्दिर में दान पात्र तोड़ कर चढावे के रूपये निकालना, सांगरिया मन्दिर से रूपये व मुर्ति पर पहने आभूषण, निकुम्भ चोराया पर जैन मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर चोरी, घोड़ाखेड़ा रोड पर हनुमानजी के मन्दिर में दान पात्र तोड़ कर रूपये, शनि महाराज भादसोडा के बिच मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर रूपये, पिण्ड मन्दिर में प्रतिमा के गहने व दान पात्र तोड़ कर रुपए, भदेसर-आसावरामाताजी के बीच मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर रूपये व प्रतिमा के जेवरात, आकोलागढ के मन्दिर में दानपात्र तो़ड़ कर रुपए चोरी करना स्वीकार किया।
यहां की लूट की वारदात
आरोपियों ने खोड़ीप गाव के रास्ते से महिला से लूट, सादलखेड़ा के पास महिला के आभूषण लूट, आसावरामाताजी में एक व्यक्ति से लेपटॉप लुट, बरखेड़ा रोड़ पर एक व्यक्ति से कपड़ो से भरे बैग लूट की वारदात कबूली।
यहां से चुराए दुपहिया वाहन
आरोपियों ने सांगरिया, बड़ीसादड़ी मेले से, सांवलियाजी से, बस्सी से, निम्बाहेड़ा कच्ची बस्ती से, प्रतापगढ़ हाईवे से, एक बुलेट निम्बाहेड़ा से, एक आपाचे कोटा से, एक बाइक दारू गांव से, एक बाइक नीमच रोड़ से, एक बाइक निकुम्भ चैराया से, एक बाइक चितौड़गढ़ के पास कोटा रोड़ से, दो बाइक सांवलियाजी से, एक बाइक नपावली, दो बाइक बानसेन से, तीन बाइक कपासन उर्स मेल से, कपासन से, निम्बाहेड़ा में मोहर्रम के दौरान एक बाइक, नारायणपुरा से एक बाइक, बिनोता से एक बाइक चुराना स्वीकार किया।
कुए से पानी की मोटर व केबल भी चुराई
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में
ओरवाडिया खेत से मोटर व केबल चोरी, खेरमालिया खेत से मोटर चोरी, भाटोली खेत से मोटर व केबल चोरी, कलन्दर खेड़ा में खेत से मोटर चोरी, मोहनपुरा से मगरे के पास के खेत से मोटर चोरी, खेरमालिया में तालाब के पास कुऐ से मोटर चोरी, निम्बाहेड़ा रोड पर रोड़ के पास खेत से मोटर चोरी करना स्वीकार किया।
यह वारदात भी कबूली
आरोपियों ने डबोक में ट्रक में प्लेट खोली, निम्बाहेड़ा में ट्रेलर की बैट्रीया, कपासन से ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया।
खुलासे में रहा इनका विशेष योगदान
निकुंभ पुलिस की और से की गई करीब 42 वारदात के खुलासे में थाने के कांस्टेबल प्रेमसुख, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार व साईबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार सोनी का विशेष योगदान रहा।