views
निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस की हथियार तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। अवैध हथियारों की धरपकड़ व हथियारों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मैग्जीन सहित 02 अवैध पिस्टल व एक 12 बोर बन्दुक जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी सद्दाम उक्त पिस्टल व बंदूक को बेचने की फिराक में था। एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपकड हेतु जिले के थानाधिकारियों को दिए गए निर्देशों के तहत थानाधिकारी फूलचंद टेलर के निर्देश पर थाने के एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानस्टेबल रतन सिह, अमित कुमार, राकेश, विजय सिह व अशोक की टीम गठित की गई। मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कच्ची बस्ती निम्बाहेडा निवासी मोहम्मद शफीक उर्फ भोला उर्फ सददाम पुत्र रईस खां पठान के पास अवैध पिस्टल व 12 बोर बन्दुक हैं, जिसे उसने अपने घर में छुपा रखे हैं, जिन्हें बेचने की फिराक में है। एएसआई सूरज कुमार पुलिस जाप्ता के साथ कच्ची बस्ती मोहम्मद शफीक उर्फ भोला उर्फ सद्दाम के घर पर पहुंचे, जहा आरोपी के घर में पलंग पर एक 12 बोर बन्दुक खोलकर रख रखी थी तथा पास में एक सफेद रंग का विमल पान मसाला का बेग पडा हुआ था। पुलिस जाब्ता को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा जिसको पकडकर पलंग पर स्थित सफेद रंग के बेग की चेन खोलकर देखा तो बेग के अन्दर 02 पिस्टल मिली। आरोपी द्वारा बिना वैध दस्तावेज या लाईसेन्स के अपने कब्जे में अवैध पिस्टल व 12 बोर बन्दुक रखना आर्म्स एक्ट का अपराध पाया जाने से अवैध पिस्टल व 12 बोर बन्दुक को जब्त किया व आरोपी को गिरफतार किया गया। आरोपी को अनुसंधान के बाद गुरुवार को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। 02 पिस्टल व 12 बोर बन्दुक कहा से लाने एवं किसको बेचने के बारे मे आरोपी से अनुसधान जारी हैं, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ भोला के खिलाफ पूर्व में 05 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज है।