views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक विवाहिता को किराया बचने का लालच दे लिफ्ट देने तथा ज्यूस में बेहोशी की दवा मिला कर पिलाने और दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चितौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि कोतवाली थाने में एक विवाहिता ने चंदेरिया में पानी की टंकी के पास रहने वाले केशुनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि आरोपित चंदेरिया में भोलेनाथ गैस व स्टोव सर्विस एवं गैस विक्रेता की दुकान है। प्रार्थिया को भी गैस की आवश्यकता होने एवं चूल्हे सबंधी किसी भी प्रकार के सामान की आवश्यकता होने पर वह आरोपित की दुकान पर ही जाती थी। इससे प्रार्थिया की आरोपित से पहचान थी। रिपोर्ट में बताया कि गत दो नवंबर को सुबह करीब 9 बजे वह कपासन जाने के लिये चौराहे पर बस के इंतजार में खड़ी थी। तभी आरोपित कार को चलाते हुए प्रार्थिया के पास आया। प्रार्थिया को कहा कि वह भी कपासन जा रहा है तो कार में बैठ जाए, किराया बच जाएगा। इस पर प्रार्थिया विश्वास में आकर कार में बैठ गई। मार्ग में आरोपित ने नरपत की खेड़ी पुलिया के यहां पर कार रोक कर ज्यूस लेकर आया। इसे पीने के बाद प्रार्थिया को होश नहीं रहा और आरोपित उसे पहुना ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपित ने होश आने पर यह भी धमकी दी कि घटना के संबंध में किसी को बताया तो बदनाम हो जाएगी। प्रार्थिया मौके से भाग कर चौराहे पर आ गई तथा चिल्लाने पर आस पास के कई लोग इकट्ठे हो गये थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी ही। मामले में अनुसंधान थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ़ द्वारा किया जा रहा है।