views
- बायतु विधानसभा के ग्राम पंचायत शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण की षष्ठम पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
बायतु /बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर है। रविवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बायतु विधानसभा के ग्राम पंचायत शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण की षष्ठम पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद प्रेमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कैलाश चौधरी ने स्थानीय निवासियों के साथ शहीद की पुण्य स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कैलाश चौधरी ने भामाशाह खंगार सिंह सोढा के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
शहीद प्रेम सिंह सारण की षष्टम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि माँ भारती की रक्षा और राष्ट्र की सेवा में प्राणों की आहूति देने वाले शहीद के प्रति सारा राष्ट्र कृतज्ञ है। हम सब शहीद प्रेम सिंह सारण की शहादत को सदैव याद रखेंगे और उनकी पुण्य स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम में शहीद प्रेमसिंह सारण के परिजन, कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भामाशाह, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कमेंट्री के माध्यम से खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया।
शहीद प्रेम सिंह सारण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह पावन स्मारक हम सभी को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाला स्थान है। शहीद प्रेमसिंह ने अपना जीवन भारत माता की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। समाज एवं सरकार हमेशा उनके परिवार के साथ ही और देश के लिए अपनी जान देने वाले प्रत्येक शहीद के मान सम्मान के लिए हमेशा तैयार है। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हमेशा शहीदों के परिवार के सम्मान के लिए संकल्पित है। वन रैंक वन पेंशन जैसी सैनिकों की ओर से लंबे समय से चल रही मांग को सरकार ने संवेदनशीलता के साथ पूरा किया। वहीं देश के संवेदनशील इलाकों में दुश्मन से निपटने को लेकर सैनिकों को ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए ज्यादा छूट दी है।