views
राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने दी प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के निकट बोजूंदा में नवनिर्मित मेडिकल काॅलेज के लोकार्पण का कार्यक्रम एक बार फिर से टल गया है। इससे पूर्व भी दो बार कार्यक्रम बना लेकिन राजनीतिक कारणों से लोकार्पण नहीं हो पाया। इसके चलते मेडिकल छात्रों को फिर से निराश होना पड़ रहा है हालांकि दावा किया जा रहा है कि 15 नवम्बर से छात्रों का प्रथम बैच प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत आगामी 19 नवंबर को चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे चित्तौड़गढ़ को कई सौगात देंगे।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्न्ति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने सीएम के दौरे को लेकर शनिवार को मीडिया से बातचीत की। इसमें उन्होंने बताया कि आगामी 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 105वीं जयन्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चित्तैड़गढ़ दौरा रहेगा। इसमें वे हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लेकिन उन्हीं के आग्रह पर इस बार भी मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण नहीं होगा। इसे अब दिसम्बर में उनके प्रस्तावित दौरे में करने की सम्भावना है। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग से बात हो गई है और मेडिकल छात्रों को निराश नहीं होना पड़ेगा और सम्भवतः 15 नवम्बर से 50 छा़त्रों का बैच अध्ययन के लिए प्रारम्भ होने की सम्भावना है। गत जुलाई से ही अलग अलग राजनीतिक कारणों के चलते यहां पर अध्ययन को टाला जाता रहा है। जाड़ावत ने बताया कि भले ही मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण नहीं होगा लेकिन इस दिन मुख्यमंत्री गहलोत इन्दिरा गांधी स्टेडियम में स्वर्गीया गांधी की गन मेटल से निर्मित आदमकद प्रतिमा व इसी परिसर में बने आॅडिटोरियम में उनकी अन्य लघु प्रतिमा के साथ राजीव गांधी पार्क में स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। स्टेडियम में ही उनकी विशाल आमसभा भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 1200 करोड़ की वृहद चम्बल पेयजल परियोजना तथा शहर में गंभीरी नदी पर बनने वाले एक और पुल के साथ बस्सी में कृषि व कन्या महाविघलय, सावा में आईटीआई के शिलान्यास सहित पांच महापुरूषों के पैनोरमाओं का लोकार्पण तथा पांच अन्य का शिलान्यास भी करेंगे। स्वस्थ्य विभाग से जुड़े राज्य के बीस नर्सिंग महाविद्यालयों व स्थानीय नर्सिंग काॅलेज व महिला एवं बाल चिकित्सालय के विस्तारिकरण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। वार्ता के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, महामंत्री करणसिंह सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा आदि मौजूद थे।