19740
views
views
सीधा सवाल।सिरोही।देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय की 25 छात्राएं फूड पॉइजनिंग होने से हुई बीमार। विद्यालय प्रशासन ने बालिकाओ की खिचड़ी खाने के बाद उल्टी दस्ते घबराहट होने लगी की सूचना पर लाया जिला अस्पताल। जहां पर चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इस दौरान घटना जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभमंगला, पीएमओ, बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रकाश माली समेत कई चिकित्सा अधिकारी पहुंचे अस्पताल। इधर विधायक संयम लोढा ने तत्काल अतिरिक्त जिला कलक्टर खौड़ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अश्विनी मौर्य से ली इलाज की जानकारी।