views
देश-दुनिया के इतिहास में 19 दिसंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 19 दिसंबर, 1927 भारतीय स्वतंत्रता इतिहास की भी बहुत ही अहम तारीख है। इस दिन भारतीय अवाम ने अपने तीन वीर सपूत खोये। फैजाबाद में अशफाक उल्ला, गोरखपुर में रामप्रसाद बिस्मिल और नैनी जेल में रोशन सिंह ने आजाद भारत का सपना लिए हुए फांसी के फंदे को चूम लिया। 09 अगस्त 1925 को काकोरी में आजादी के इन दीवानों ने भारतीयों की खून पसीने की कमाई को लूट कर ले जा रही अंग्रेजों की ट्रेन को रोक उस धन पर अपना अधिकार कर लिया और उस धन का प्रयोग भारत को आजाद कराने की योजनाओं को पूरा करने के लिए किया। अशफाक काकोरी कांड के क्रांतिकारियों में सबसे छोटे थे।
वह किशोरावस्था में हसरत के उपनाम से शायरी किया करते थे। घर में जब भी शायरी की बात चलती थी, तो उनके बड़े भाई रामप्रसाद बिस्मिल का जिक्र किया करते थे। इन्ही किस्सों के चलते अशफाक बिस्मिल के दीवाने हो गए। इसी वक्त बिस्मिल का नाम मैनपुरी कांड में आना शुरू हो गया। इससे अशफाक बिस्मिल से मिलने के लिए बेचैन होने लगे और उन्होंने ठान लिया कि बिस्मिल से मिलना ही है। आखिरकार उनकी दोस्ती बड़े भाई के जरिये बिस्मिल से हो गई। उसी समय शाहजहांपुर की एक मीटिग में भाषण देने बिस्मिल को आना था। कार्यक्रम खत्म हुआ तो अशफाक बिस्मिल के पास गए और अपना परिचय दिया कि मैं वारसी और हसरत के नाम से शायरी करता हूं।
बिस्मिल की थोड़ी रुचि बढ़ी और उनके कुछ शेर सुने, जो उनको पसंद आए। इसी के बाद दोनों अक्सर साथ दिखने लगे और एक साथ आने-जाने लगे। काकोरी के नायक अशफाक ने दोस्ती की जो मिसाल कायम की वह आज भी बेमिसाल है। भारतीय एकता और अखंडता में दूसरी कोई ऐसा उदाहारण नहीं है। भारत की आजादी की लड़ाई में हिदू-मुस्लिम एकता का इससे अच्छा प्रतिमान नहीं है।
19 तारीख को हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है। वर्ष 1961 में 19 दिसंबर को ही भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था। ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया था। इस ऑपरेशन की शुरुआत 18 दिसम्बर, 1961 को की गई थी और 19 दिसम्बर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1154ः किंग हेनरी द्वितीय इंग्लैंड के सम्राट बने।
1842ः अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी।
1927: महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी।
1931: जोसफ ए लियोंस आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने।
1932ः बीबीसी ने विदेश में प्रसारण शुरू किया।
1941ः एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली।
1950ः चीन के हमले के कारण दलाई लामा ने तिब्बत छोड़ा।
1961: गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली।
1983ः ओरिजनल फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी ब्राजील के फुटबॉल फेडरेशन के मुख्यालय से चोरी।
1984ः चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर।
2007ः टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा।
2012ः पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
2018ः भारत के भू-स्थिर संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लेकर जाने वाले जीएसएलवी-एफ11 का प्रक्षेपण।
2019ः स्वदेशी क्रूज रॉकेट पिनाक के अद्यतन संस्करण का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण।
1919ः भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता ओम प्रकाश।
1934ः भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल।
1974ः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पोंटिंग।
1980ः अमेरिकी अभिनेता जेक गाइलनहाल।
निधन
1860ः सन 1848 से सन 1856 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे लार्ड डलहौजी।
1988ः ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार उमाशंकर जोशी।
2016ः लेखक और गांधीवादी पर्यावरणविद अनुपम मिश्र।
दिवस
गोवा मुक्ति दिवस