3318
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में बीती रात को हुवे एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने एक बार भदेसर थाना पुलिस की मारपीट में मौत होने का आरोप लगाते हुवे हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में जांच की तो हादसा होने की बात सामने आई। काफी समझाईश के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुवे शव का पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी में सामने आया कि जिले के भदेसर थाना इलाके में आने वाले भैरुखेड़ा निवासी रंगलाल पुत्र मंगना कालबेलिया की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने इसे मंडफिया थाना इलाके में चपेट में लिया था। इसकी जानकारी मिली तो परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि रंगलाल के रिश्तेदारों से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट भदेसर थाने में दी थी। इसी मामले में भदेसर थाना पुलिस उसे लेकर गई थी। रात को उसके मौत की सूचना मिली। परिजनों ने एक बार तो पुलिस मारपीट में मौत का आरोप लगाते हुवे काफी देर हंगामा किया। एक सिपाही पर भी मारपीट का आरोप लगाया जो, रंगलाल को लेकर गया था। इसकी जानकारी मिली तो। भदेसर और मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौके के हालात हादसे जैसे थे। पुलिस थाने भी जानकारी ली, जिसमें रंगलाल को फिर घर भेज देने की बात कही थी। संभवतया घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने इसे चपेट में ले लिया। यहां मौके से पुलिस को शव हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ गई। बाद में शव को मंडफिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। यहां भी बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हो गए। पुलिस ने समझाइश करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।