21945
views
views
भाजपा के निर्वाचित निकाय प्रमुखों को निलंबित कर लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य कर रही कांग्रेस - मंजू देवी सोनी
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी को राज्य सरकार ने राजकीय कोष को हानि पहुंचाने का आरोप लगा निलंबित कर दिया।स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हरदेश कुमार शर्मा ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाद आदेश को तामील करवाया गया।आदेश में बताया कि पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर दो बार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया।दूसरे समारोह को भाजपा का कार्यक्रम बताकर इस पर खर्च की गई राशि एक लाख पच्चीस हजार आठ रुपए को राजकीय कोष को हानि पहुंचाने का आरोप लगाया गया।जिसकी जांच उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर से करवाई गई।जांच के दौरान पालिका अध्यक्ष सोनी को सुनवाई का अवसर दिया गया।इस जांच में उप निदेशक उदयपुर ने शिकायत को प्रमाणित होना पाया।जांच में पाया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष सोनी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण 13 फरवरी 2021 को हुआ।इसके बाद 6 मार्च 2021 को दोबारा शपथ ग्रहण ओर पदभार ग्रहण किया गया।इस शपथ ग्रहण समारोह का नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से 1,25,008 रुपए का भुगतान करवाया।जिसे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया।जांच में नगर पालिका अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ भुगतान कर वित्तीय अनियमितता करना पाया गया।इसके लिए नपा अध्यक्ष सोनी को नगर पालिका अधिनयम अंतर्गत 9 जून को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया।इस नोटिस का आदेश जारी होने तक विभाग को जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। आदेश में नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी को नगर पालिका अध्यक्ष और सदस्य पद से निलंबित किया गया है।
नियमों के खिलाफ जाकर किया निलंबन-मंजू देवी
इधर निलंबित नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते मुझे नियमों के खिलाफ जाकर निलंबित किया गया है।मैंने जो भी काम किया वो नियमों के तहत किया।झूठी शिकायत पर जांच रिपोर्ट मुझे सुने बिना ही पूरी की गई।कांग्रेस प्रदेश में भाजपा के निर्वाचित निकाय प्रमुखों को निलंबित करवा लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही हैं।