views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सांवलियाजी मंदिर की पार्किंग से पौने तीन किलो अफीम पकड़ी है। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और दोनों ही के कब्जे से एक वाहन भी जब्त किया है। प्रारंभिक अनुसंधान में दोनों आरोपी अफीम की खरीद फरोख्त से जुड़े होने की बात सामने आई है। फिलहाल नारकोटिक्स की टीम अनुसंधान में जुटी हुई है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक एवं आ सूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक टीएम कांठेड़ ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित वाहन पार्किंग में दबिश दी। यहां नारकोटिक्स की टीम को देख कर दो युवक भागने लगे, जिनका पीछा करके पकड़ा गया। यहां से नारकोटिक्स की टीम ने मंडफिया निवासी अर्जुन उर्फ भेरूलाल पुत्र बंशीलाल लोहार तथा तुंबडिया निवासी नरेश उर्फ टाइगर पुत्र पप्पू लाल जाट को पकड़ा। भागने को लेकर दोनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। नारकोटिक्स ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। नारकोटिक्स की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लेकर आई है। यहां इनसे पूछताछ की गई। नारकोटिक से पूछताछ में इन दोनों ही आरोपियों के अफीम की खरीद फरोख्त में शामिल होने की बात सामने आई है। नरेश कहीं से अफीम लेकर आया था और अर्जुन को देता, जिसे आगे बेची जानी थी। इस संबंध में नारकोटिक्स ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने एक बाइक और एक स्कूटी को भी जब्त किया है। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य छह लाख रुपए बताया है। अनुसंधान में यह बात भी सामने आई कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपियों के अफीम बुवाई का लाइसेंस नहीं है। मौके पर निवारक एवं आ सूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक टीएम कांठेड, इंस्पेक्टर प्रदीप लोर, आरके चौधरी, परमवीर सिंह, एसआई शकील अहमद खान, हेमंत, समृद्ध घनावा, सुरेंद्र कुमार तथा एलडीसी रजत कुमार की टीम ने दबिश दी।