22701
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निम्बाहेडा सर्कल के बाड़ी पुलिस चौकी पर तैनात एएसआई गोपाल सिंह की गुरुवार को निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाड़ी चौकी इंचार्ज एएसआई गोपाल सिंह अपनी बाइक पर जा रहे थे कि सामने से आ रही मोटर साइकिल की आमने सामने भिडंत हो जाने से दोनो ही सवार घायल हो गए थे। दोनो को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान बाड़ी चौकी इंचार्ज एएसआई गोपाल सिंह की मौत हो गई। वही अन्य घायल का इलाज जारी है। मौके पर पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा,सदर थाना प्रभारी सीआई वीरेंद्र सिंह और सदर थाना पुलिस स्टाफ अस्पताल में मौजूद है,मृतक एएसआई केसुंदा के पास धामनिया के रहने वाले है।