31227
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले से तीन टिकट जारी किए हैं। इसमें निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, बड़ीसादड़ी से गौतम दक और चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का टिकट काट दिया है। इधर, भाजपा की सूची जारी होने के बाद चित्तौड़गढ़ में विरोध भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर, जिसमें भी सीधे भाजपा के ग्रुपों में ही विरोध देखने को मिल रहा है। जिला कलक्टर कार्यालय पर जहां टिकट होते ही खुशी देखने को मिलती है वहीं चित्तौड़गढ़ से आक्या का टिकट कटने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। एक कार में तीन कार्यकर्ता आतिशबाजी करने पहुंचे। दो मिनिट रुके और आतिशबाजी कर के निकल गए।