views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में आने वाले टांडीखेडा गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुवे 10 साल के मासूम का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। बालक के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक रूप से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।
मण्डफिया थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि थाना क्षेत्र के टांडीखेडा गांव से एक बालक लापता हो गया था। इस संबंध में गांव के कालुलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसका पुष्कर उर्फ भुरा (10) गत 19 नवंबर को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच घर से लापता हो गया। काफी देर तक बालक पुष्कर के घर पर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने गांव, खेत पर व आसपास में काफी तलाश किया। सफलता नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस थाने में बालक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही विगत तीन दिनों से परिजनों के द्वारा लापता बालक की काफी तलाश की गई। बुधवार को पुलिस व परिजनों के द्वारा पुनः तलाशी ली गई। इस पर बालक के स्वयं के खेत पर संदिग्ध अवस्था में बाड में बालक का शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए। थानाधिकारी सोलंकी ने घटना की जानकारी ली और परिजनों से बात की। मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। दोनों टीमों के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौका पर्चा बना कर शव को सांवलियाजी जिला उप चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर मेडिकल बोर्ड के द्वारा पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस गहनता से मामले की जांच के जुटी हुई है। बालक की उम्र करीब 10 वर्ष होकर वह कक्षा तीन का छात्र था। इस मामले में हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा।