views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के कई बूथ पर मतदान धीमी गति से होने की सूचना मिली है। इसके कारण शाम 6 बजे बाद भी कई स्थानों पर मतदान जारी है। कुछ स्थानों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिली है। वहीं शाम 6 बजे बाद कतार में आपसी विवाद के बाद मतदाता झगड़ लिए। ऐसे में समर्थक भी मौके पर आ गए, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। समर्थक मतदान बूथ के अंदर तक चले गए और झगड़ने लगे। ऐसे में पुलिस ने यहां से समर्थकों को खदेड़ा तथा जो मतदाता थे उन्हें मतदान केंद्र के भीतर लिया है। जानकारी में सामने आया कि यह विवाद की स्थिति शहर के उपलापाड़ा स्थित सामुदायिक भवन बापू कॉलोनी में हुई है। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त जाप्ता भी पहुंचा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना, कोतवाली सीआई अध्यात्म गौतम, डीएसटी प्रभारी गोवर्धन सिंह आदि मौके पर मौजूद है। फिलहाल सात बजने आए हैं और मतदान जारी है।