views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में गत दिनों आरटीओ कार्यालय के सामने स्थित एक वर्कशॉप से करीब आठ लाख के कॉपर चोरी के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। इन सुराग के आधार पर पुलिस संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा कर सकती है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी में सामने आया कि प्रार्थी गौरव उर्फ गोपाल कृष्ण पुत्र सत्यनारायण लौहार निवासी सेमलिया थाना गंगरार ने एक रिपोर्ट सदर थाने में दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी डीके इन्टरप्राईजेज मीरानगर चितौड़गढ़ पर मैनेजर का कार्य करता है। कम्पनी के मालिक विजय कुमार अजमेरा है, जिनका वर्कशॉप आरटीओ कार्यालय के सामने कल्याण विहार ने है। यहां पर एसी का कार्य किया जाता है। उक्त वर्कशॉप में एसी में काम आने वाला कॉपर पडा हुआ था। साथ ही एसी में काम आने वाला अन्य सामान भी पडा हुआ था। अज्ञात चोर 19 दिसम्बर की रात्रि को वर्कशॉप का ताला तोड़ कर अन्दर घुसे। यहां वर्कशॉप में रखा हुआ सामान जिनमें नये कॉपर पाईप एवं कॉपर वायर जो कि लगभग 1500 से 2000 किलो का था चोरी कर ले गए। साथ ही एसी में काम आने वाले सामान जैसे रिडियक्अर कॉपर से बने हुये और एसी के टुल किट आदि सामान चोरी करके कम्पनी के बाहर रखे हुये ऑटो में भर कर ले गये। सुबह वर्कशॉप पर आने पर चोरी का पता चला। कैमरे देखने पर पता चला कि घटना रात करीब 1.30 से 3.00 बजे के बीच हुई घी। ऑटो में जीपीएस लगा हुआ था जिसकी लोकेशन का पता करने पर वह रिठोला चौराहा पर खाली मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया। वर्कशॉप पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज जुटाए हैं। साथ ही तकनीकी साधनों और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस को मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। इन सुराग के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।