views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना इलाके में बुधवार को रसूलपुर गांव के पास एक डंपर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और जाम खुलवाने के लिए समझाईश का प्रयास जारी है। दोनों घायलों का निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा सदर थाना इलाके में बुधवार को रसूलपुरा गांव के एक छात्रा और दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर स्कूल की और जा रहे थे। इस दौरान निम्बाहेड़ा माइंस से भर कर आ रहे डंपर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूली छात्र निशा बैरवा के साथ ही छात्र देवीलाल व विनोद घायल हो गए। एक बालक का पैर फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली तो दूसरा मामूली घायल हुआ था। वहीं छात्र निशा बैरवा की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों से समझाईश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।