views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। मुनाफा पाने के चक्कर में एक युवक एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित युवक ने ठगी का एहसास होने के बाद निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सौरभ पुत्र दिलीप जैन ने 29 लाख 50 हजार रूपये की ऑनलाईन ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि लगभग 8 माह पूर्व अभियुक्त राहुल शर्मा निवासी बैंगलोर मो. नं. 9111475361 जो पूर्व में प्रार्थी के साथ उदयपुर में पड़ता था। प्रार्थी के निम्बाहेडा स्थित निवास स्थान पर आया और उसके द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि ट्रेडर्स चॉईस कम्पनी नामक एक कम्पनी में राशि निवेश करने पर अत्यधिक मुनाफा होता है और उसके द्वारा भी इस कम्पनी में राशि निवेश की गई है। जिस पर उसे कम्पनी द्वारा अत्यधिक मुनाफा दिया जा रहा है और इसके उपरान्त अभियुक्त राहुल शर्मा द्वारा पागी को निरन्तर उक्त कम्पनी में राशि निवेश करने हेतू प्रर्वचित किया जाता रहा। यह कि इसके उपरान्त प्रार्थी के इंस्टाग्राम एकाउण्ट पर एक मेसेज दिया गया है जिस के द्वारा प्रार्थी को उक्त कम्पनी में राशि निवेश करने के लिए कहा गया। और प्रार्थी को मोबाईल नम्बर 9111475361 पर सम्पर्क करने हेतु कहा गया। इसके उपरान्त उक्त मोबाईल नम्बर से प्रार्थी के मोबाईल नम्बर 9468872675 पर व्हाट्सएप कॉल आया और उक्त कॉल पर अभियुक्त भी राहूल शर्मा द्वारा पुनः प्रार्थी को कम्पनी में राशि निवेश करने और बदले में 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से मुनाफा दिये जाने के आश्वासन दिये गये। इनके उपरान्त प्रार्थी ने अभियुक्त राहुल शर्मा के कंपनी पर विश्वास करते हुए सर्वप्रथम 16 जून 2023 को तीन पृथक-पृथक संव्यवहार के द्वारा कुल 6 हजार रू की राशि फोन-पे एप के माध्यम में अभियुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई। यूपीआई. आईडी.पर हस्तांतरित की इसके उपरान्त प्रार्थी द्वारा निरन्तर अभियुक्त राहुल शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई यू.पी.आई. आई.डी. एवं प्रार्थी को उसके इंस्टाग्राम अकाउण्ट एवं वाट्सऐप पर अभियुक्त राहुल शर्मा के परिचितो द्वारा उसे उपलब्ध कराई गई यू.पी.आई. आई.डी. पर निरन्तर राशियों की अदायगी की गई। जिसका पूर्ण विवरण रिपोर्ट के साथ संलग्न अनुसूची 1 में दिया गया है। प्रार्थी द्वारा अभियुक्त को उसके द्वारा दी गई राशि पर मुनाफे की राशि लौटाये जाने हेतू कहा गया, किन्तु हर वार अभियुक्त द्वारा प्रार्थी को कहा गया कि अगर उसे मुनाफे की राशि चाहिए तो और राशि देनी पड़ेगी और हर बार अभियुक्त एवं उसके साथीयो द्वारा प्रार्थी को कहा जाता कि राशि जमा होते ही तुम्हारे द्वारा दी गई सम्पूर्ण राशि पर मुनाफे की राशि तुम्हे दे दी जाएगी और हर बार अभियुक्त द्वारा फोन पर बात कर अथवा मेसेज कर प्रार्थी को राशि अदायगी के लिंग मजबुर किया जाता रहा। प्रार्थी अभियुक्त एवं उसके साथियों के चंगुल में इस तरह फंस चुका था कि वह हर बार अभियुक्त के दयाप में जाकर उसे राशि प्रपत कर देता।
विगत लगभग 10 दिन से प्रार्थी ने अभियुक्त राहुल शर्मा को स्पष्ट रूप से कह दिया कि जब तक प्रार्थी द्वारा दी गई राशि पर मुनाफे सहित राशियों को उसे अदा नहीं दी गई प्रार्थी अभियुक्त को और राशि नहीं देगा जिस पर विगत लगभग 3-4 दिन से प्रार्थी को मोबाईल नम्बरो एवं मेसेज ऐप से धमकी भरे मेसेज प्राप्त होने लगे हैं। जिनमें मेसेज करने वाले व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को गंदी गंदी भाषा में गालीवा देकर प्रार्थी को उसके परिवार सहित मारने की धमकीयां टेक्स मेसेज एवं ऑडियो मेसेज के माध्यम से दी जा रही है। मोबाईल एवं ई-मेल आई.डी. एवं इंस्टाग्राम अकाउण्ट जिनसे प्रार्थी को धमकी भरे मेसेज दिये गये है, का पूर्ण विवरण अनुसुची प्यू में किया गया हैं। धमकी विगत लगभग 3-4 दिन से अभियुक्त राहुल ने उसका मोबाईल नम्बर भी बन्द कर दिया हैं और प्रार्थी किसी भी प्रकार में अभियुक्त में सम्पर्क नहीं कर पा रहा हैं
प्रार्थी के परिचितों को भी अभियुक्त या उसके साथियों द्वारा मो0नं0 923064728665 से मेसेज भेजे जा रहे है. जिनमें प्रार्थी के बारे में अनर्गल बाते लिखी जा रही है तथा प्रार्थी की और मे राथि मांगे जाने के भी मेसेज किये जा रहे हैं।