views
नशीली गोलियां भी पकड़ी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी में पांच हजार को से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। इसके अलावा 267 नशीली गोलियां पकड़ी है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि नशा विरोधी अभियानों के क्रम में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच को गुप्त सूचना मिली थी। इस पर सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने उदयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर गंगरार थाना क्षेत्र में यह कार्यवाही की है। इसमें श्री देव नारायण भोजनालय के पास एक महिंद्रा ट्रक को रोका। इसकी तलाशी तो इसमें से 267 नशीली गोलियां बरामद की। डोडा चूरा के बैग थे, जिसका वजन किया गया। प्लास्टिक बैग का वजन 5057.300 किलोग्राम निकला। नारकोटिक्स की टीम ने सूचना के बाद ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली। इसमें डोडा चूरा को छुपाने के लिए कवर कार्गो के रूप में 120 बैग पशु चारा ले जा रहा था। सुरक्षा कारणों से हाईवे पर ट्रक की तलाशी लेना संभव नहीं था। ऐसे में ट्रक को सीबीएन कार्यालय लाया गया। ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई और पोस्ता स्ट्रॉ के कुल 267 प्लास्टिक बैग जिनका वजन 5057.300 किलोग्राम था, बरामद किया गया। नारकोटिक्स ने पशु चारा और ट्रेलर के साथ बरामद पोस्त भूसे को जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।