views
दो लग्जरी कार और एक देशी पिस्तौल और 10 बारह बोर जिंदा कारतूस किए बरामद
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कोटा के अधिकारियों ने छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के कारुंडा गांव के एक बाड़े में मंगलवार रात को छापामार कार्यवाही कर अधिकारियों को देख भागते लोगो में से चार व्यक्तियों को पकड़ा और दो लग्जरी वाहनों व उनमे रखे 778 किलोग्राम 400 ग्राम डोडा-चुरा को बरामद किया है। साथ ही एक देशी पिस्तौल और 10 बारह बोर जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर छोटीसादड़ी के हड़मतिया कुंडाल निवासी जगदीश पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार और अर्जुन पाटीदार, जोधपुर निवासी महेंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है। सीबीएन कोटा और प्रतापगढ़ की टीम की ने संयुक्त कार्रवाई की है। अधिकारियों ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर चारों तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार मादक द्रव्य विरोधी अभियानों के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कोटा के अधिकारियों की टीम ने छोटीसादड़ी उपखण्ड़ क्षेत्र के कारुण्डा में छापा मार कार्यवाही की। गांव के एक बाड़ा और एक घर पर छापा मारा। कारुण्डा में मंगलवार देर रात, जहां संदिग्ध लोग निरोधक दल को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। हालाँकि, टीम के सदस्यों ने परिश्रमपूर्वक बाड़ा में चार लोगों को पकड़ लिया और दो वाहनों कार और स्कॉर्पियो से कुल 641.200 किलोग्राम डोडा-चुरा बरामद किया, जिनके बारे में माना जाता है कि इनका उपयोग डोडा-चुरा के परिवहन के लिए किया गया था। वाहन स्कॉर्पियो की तलाशी में एक देशी पिस्तौल और 10 बारह बोर जिंदा कारतूस बरामद हुए। संदिग्धों में से एक के घर पर तत्काल छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 137.200 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ की बरामदगी हुई, जिसमें सीपीएस पोस्ता स्ट्रॉ भी शामिल है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद डोडाचुरा को जब्त कर लिया गया है और सभी चार व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।