54243
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नीमच रोड़ स्थित सरदार वल्लभभाई कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की वारदात हुई है। व्यापारी के ऑफिस से करीब 10 लाख रुपए चोर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना व्यापारी को मिलने के बाद व्यापारी घबरा गया। मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है और व्यापारियों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है। घटना के बाद मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद सीआई दीपक कुमार बंजारा भी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि व्यापारी मनीष लसोड़ (एलबी)के यहां चोरी हुई है।