views
सीधा सवाल चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनावों की लेकर भाजपा ने पहली सूची जारी की है। इसमें चित्तौड़गढ़ से लगातार तीसरी बार सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी में विश्वास जताया है। जोशी को चित्तौड़गढ़ से भाजपा ने टिकट दिया है। जोशी की घोषणा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी देखने को मिल रही है। जानकारी में सामने आया कि पहली सूची में भाजपा राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को टिकट दिया है। इसके अलावा बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल लड़ेंगे। अलवर से भूपेंद्र यादव को उतारा गया है। भरतपुर से रामस्वरूप कोली को, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से तुंबाराम चौधरी, उदयपुर से बन्नालाल, बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय को उतारा गया है।