views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप में परिवहन किया जा रहे 4 क्विंटल 18 किलो डोडा-चूरा पकड़ा है। साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त की है। वही, आरोपी का साथी मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जलोदा जागीर थानाधिकारी ने मुंशी मोहम्मद ने बताया कि गजपुरा के वहां पर रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप आरजे 09 जीबी 7769 आई वाहन को चालक द्वारा भगाने का प्रयास किया। जिसे पकड़ा व पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप में प्लास्टिक के काले रंग के कुल 22 कटटो में 4 क्विंटल 18 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चुरा परिवहन करना पाया जाने से वाहन चालक आरोपी देवीदास पुत्र कालुदास वैरागी निवासी उठेंल थाना निकुम्भ को गिरफ्तार किया। वही, वाहन चालक का एक साथी भूपेंद्र मेनारिया
निवासी खोडीप थाना निम्बाहेडा सदर मौके से भाग गया। जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन मौके पर झाडीया व रात्रि का समय होने से आरोपी को नही पकड़ा जा सका। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्यवाही में थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद के नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह कांस्टेबल राहुल, गणपत सिंह टीम में शामिल रहें।