views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक व्यक्ति से करीब 3:30 लख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। रेलवे में नौकरी देने का आश्वासन देकर ठगी की गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। रेलवे में जीजा-साले को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की गई। पुलिस नामजद आरोपित और मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच में जुटी है।
कोतवाली थाने में टोंक हाल शिवलोक कॉलोनी चित्तौड़गढ़ निवासी प्रीतम राज पुत्र स्व चंदालाल मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत 2 मार्च को प्रार्थी रोडवेज बस स्टैंड के बाहर अपने मित्र राजकुमार शर्मा के साथ बैठ कर चाय पीते हुवे बात कर रहा था। इस दौरान एक आरोपित आया जिसनें बातचीत करते हुवे बताया कि वह पहले सांवलियाजी बैंक में काम करता था और दो माह पहले उसका ट्रांसफर बैंक ऑफ बड़ौदा प्रतापगढ़ बैंक में ट्रांसफर हो गया है। आरोपित ने कहा कि उसका भाई रेलवे में जीएम है तथा आपके पुत्र को रेलवे में नौकरी लगानी है तो मैं लंगवा दूंगा। उनकी रेलवे में अच्छी जान पहचान है और भाई कुछ दिनों बाद रिटायर्ड होने वाला है। इससे पहले पुत्र को नौकरी लगानी है तो ग्रुप-डी के 08 लाख व बुकिंग बाबू के 10 लाख रुपए देने होंगे। दोनो में से किसी में भी नौकरी लगानी है तो एडवांस राशि डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित उसके समाज का होने से उसके विश्वास में आ गया। आरोपित ने कहा कि वह 5 मार्च को चित्तौड़गढ़ आए तब पैसे और दस्तावेज तैयार रखना। आरोपित पांच मार्च को चित्तौड़गढ़ आया। यहां प्रार्थी ने अपने पुत्र राजकुमार व दामादा बाबूलाल को नौकरी लगाने के लिए समस्त दस्तावेज की फोटो कॉपी और तीन लाख रुपए दे दिए। आरोपित ने कहा कि उसने अपने भाई व उच्च अधिकारीयों से सेटिंग कर ली है और कल ही राजकुमार व बाबूलाल का मेडिकल करा कर उनको नौकरी पर लगा दूंगा अगले दिन 6 मार्च को आरोपित का प्रार्थी के मोबाईल पर फोन आया कि तत्काल मेडिकल करवाना है तो दोनो केंडिडेट के 60 हजार रुपए ओर देने होंगे। आरोपित ने दो महिलाओं से प्रार्थी के पुत्र राजकुमार व दामाद से फोन पर बात कराई। महिलाओ ने कहा कि आप मेडिकल के लिये तैयार रहो और फीस जमा करा दो। प्रार्थी ने आरोपित को मेडिकल कराने के नाम पर नकद 60 हजार रुपए दे दिए तो उसने कहा कि कि वह रेलवे के खाते में राशि जमा करा कर आता हूं। राजकुमार व बाबूलाल को मेडिकल के लिए तैयार रखना। प्रार्थी बस स्टैंड पर ही खडा रहा लेकिन आरोपित शाम तक नहीं आया। आरोपित को फोन लगाया तो उसका नम्बर स्वीच ऑफ था। अगले दिन 7 मार्च को प्रार्थी ने पुनः आरोपित को फोन लेकिन नम्बर बंद आ रहा था। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उससे 3 लाख 60 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपित गंगापुर सिटी की बामनवास तहसील में रहने वाले कमलेश कुमार मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुवे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।