11718
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में मंगलवार रात को उदयपुर सिक्सलेन पर दो ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक के चालक की जान सांसत में आ गई। एक ट्रक का चालक तो बच गया लेकिन दूसरे ट्रक का चालक केबिन में ही स्टेरिंग के बीच फंस गया हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद इस ट्रक के चालक को बाहर निकल गया। इसे एंबुलेंस मंगवा कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। सूचना पुलिस को भी दी गई है। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जानकारी ली है।