views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र में आने वाले पहुना में हर दशमी पर निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के दौरान मंगलवार रात को समुदाय विशेष के युवकों द्वारा पथराव करने से माहौल गर्मा गया। पथराव में एक दर्जन लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है। घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया था। सूत्रों ने बताया कि पथराव में घायल श्यामलाल छिपा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं इसके हार्ट अटैक से मौत होने की बात भी कही जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। वहीं श्यामलाल की मौत की जानकारी मिली तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार धार्मिक जुलूस बीती रात को समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पास पहुंचा तो समुदाय विशेष के लोग आपत्ति जताते हुए गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही इनकी और से पथराव भी कर दिया। इससे पहुना में विवाद बढ़ गया। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। थानाथिकारी श्यामराज सिंह ने मौका स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रतनु सहित जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंचा। मौका स्थिति देखते हुवे बुधवार 8 बजे उदयपुर से थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक टुकड़ी भी पहुंची। प्रशासन हालत पर नजर रखे हुवे है और नियमानुसार कार्यवाही जारी है।