views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी थाना क्षेत्र में आने वाले पहुना कस्बे में मंगलवार रात को एक शोभायात्रा पर हुए पथराव के मामले में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का बयान सामने आया है। जिला कलक्टर ने बताया कि रात को शोभायात्रा निकालने के दौरान यह विवाद हुआ था। मस्जिद के सामने दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे। एक व्यक्ति के सिर में चोट आई थी, जिसे भीलवाड़ा रेफर किया गया था। बाद में एक अन्य व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला। लेकिन जो स्थानीय कंपाउंडर है उससे बात हुई है। इसमें सामने आया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। जिला कलक्टर रंजन ने बताया कि मैं और पुलिस अधीक्षक रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। हालात नियंत्रण में है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रात को ही प्रकरण दर्ज कर लिया था। 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ा है और बिगाड़ने का प्रयास किया उनके खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है