चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - बिनोता भगवपुरा के बीच डंपर बाइक टक्कर से पिता पुत्र की मौत, मां बेटा घायल
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के समीप बिनोता भगवानपुरा के बीच डंपर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई व माँ और बेटा घायल हो गए।
बिनोता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात्रि करीब साढ़े सात बजे बिनोता भगवानपुरा के बीच एक डंपर की टक्कर हो गई, सूचना मिलने पर बिनोता पुलिस चौकी के दिनेश कुमार, नाहर सिंह मौके पर पहुचे। दुर्घटना से मौके पर बाइक सवार निवासी भागल थाना बड़ीसादड़ी के शंकर लाल पिता बालू लाल भील उम्र 35 वर्ष, शिव लाल पुत्र शंकर लाल भील उम्र 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई एव दुर्गा बाई पत्नी शंकर लाल भील, भोली राम पिता शंकर लाल घायल हो गए।
पुलिस ने दोनो घायलों एव दोनो मृतकों को एम्बुलेंस की सहायता से निम्बाहेडा चिकित्सालय भिजवाया। जहां दोनो घायलो का उपचार चल रहा है। मृतक एव घायलो के परिवार को सूचना दी गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को सेवर होगा।