views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। साइबर ठगी मे उपयोग में लेने के लिए बैंक अकाउन्ट खरीदने व बेचने के मामले में साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शातिर गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ ने गिरफ्तार किया है। इन शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। इनसे और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।
पुलिस के अनुसार एमपी के नीमच निवासी जतिन सिंह ने 18 मार्च को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके दुकान मालिक ने सरकारी योजनाओं के रुपए बैंक खाते में आने का प्रलोबन देकर उसका एक बैंक में करंट खाता खुलवा कर किसी बडे अधिकारी से बात करवाई। उसे चित्तौडगढ़ में बैंक से संबंधित दस्तावेज चेक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड देकर खाते को ऑनलाईन कराने के लिए भेजा। प्रार्थी चित्तौडगढ़ पहुंचा तो आरोपित अंकित लखेरा मिला, जिसने अपने अन्य साथी रविकान्त पंचोली से मिलाया। रविकान्त ने प्रार्थी के अकाउन्ट के दस्तावेज से ले लिये और प्रार्थी को कहा इसके बदले हम तुझे 50 हजार रुपए देते है। तेरे बैंक खाते मे बहुत सारे रुपए आयेगे जो हमारे होंगे। इस पर प्रार्थी को उक्त दोनों पर शंका हुई की यह मेरे बैंक खाते को कही गलत जगह उपयोग करेंगे। प्रार्थी ने अपने बैंक अकाउन्ट के दस्तावेज वापस रविकान्त से मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। अंकित लखेरा व रविकान्त वहा से चले गये। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर साइबर थाने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक सबीर खान के नेतृत्व साइबर थाने व साइबर सेल की टीम का गठन किया। टीम ने प्रकरण में अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। प्रार्थी की और से बताए हुलिए व सीसी टीवी फुटेज लिये आरोपियों की पहचान के लिए तकनिकी साक्ष्य के आधार पर शहर में तलाश की गई। पुलिस ने आरोपित उदयपुर के डबोक हाल आदर्शनगर अजमेर निवासी रविकान्त पुत्र शिव कुमार पंचोली व एमपी में नीमच निवासी अंकित पुत्र घनश्याम लखेरा को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों आरोपित इस तरह की वारदात कर के अपनी जगह बदल लेते है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने ने टीम में शामिल तोसिफ खान पठान चित्तौडगढ, सोनू पठान भीलवाड़ा, दिग्गविजय सिंह चुण्डावत उदयपुर, कुलदीप चौहान उदयपुर, मुकूल उदयपुर, शुभम मोची गंगरार, दीपक चित्तौडगढ़, विशाल चित्तौडगढ़, शाहरूख विजयनगर, निकू पण्डित फतेहनगर, दिपांशु सुवालका, शुभम सेन चित्तौडगढ आदि व्यक्तियों के नाम बताए। साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। इनसे ठगी के अन्य मामलों के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपित गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं के रुपए बैंक खाते में आने का प्रलोबन दे खाता खुलवाते हैं। बाद में बैंक खाते दस्तावेज आदि लेकर आगे बेच व उन खातों में ठगी के पैसों का लेन देन करवाते हैं। आरोपियों को साइबर थानाधिकारी सबीर खान, लोकपाल सिंह पुलिस उप-निरीक्षक साइबर सेल, हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, देउ व ललिता, कांस्टेबल धर्मपाल, महेन्द्र, सजंय, कमलेश, डीएसबी शाखा के कांस्टेबल राजेश मीणा, साइबर सेल के कांस्टेबल गणपत व प्रवीण की टीम ने पकड़ा।