views
सीधा सवाल। बेंगू। चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक हादसा हुआ है। इसमें पशु धन सहायक (वेटरनरी कंपाउंडर) की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बाइक पर गुजरने के दौरान विद्युत लाइन का तार नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वेटरनरी कंपाउंडर बाइक सहित जिंदा जल गया। लोगों को इसकी जानकारी मिली तो विद्युत निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला है बेगू थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि यह हादसा रायती के निकट हुआ है। इस हादसे में गुलाना गांव निवासी संजय दाधीच की मौत हो गई। विद्युत लाइन का तार टूटने से संजय दाधीच इसकी चपेट में आ गया। इससे आग लग गई तथा बाइक सहित संजय जिंदा जल गया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा ग्रीड से विद्युत आपूर्ति बंद करवा कर पानी डाला। विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगा कर लोगों ने आक्रोश जताया है। लोगों का आरोप है कि विद्युत लाइन के तारों की सार संभाल नहीं की थी। बेगूं सीआई रविंद्र चारण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।