views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में नगर परिषद के निकट स्थित टैंट के गोदाम में शनिवार दोपहर में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। कई दमकल मुई पर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। जहां आग लगी उसके आस पास के क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा है। कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा। शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप की यह घटना है। अज्ञात कारण के चलते लगी आग लगने से मची अफरा तफरी। दूर-दूर तक धुएं के गुबार से लोग हुए परेशान। शहर में आवागमन भी हुआ बाधित। दमकल के समय पर नहीं पहुंचने से लोग हुए नाराज। नगर परिषद के 100 मीटर में लगी आग। फिर भी नगर परिषद की दमकल नहीं पहुंची समय पर। दमकल के नहीं पहुंचने पर आग ने लिया विकराल रूप। टीन शेड में रखा हुआ है टेंट का सामान। आग सूचना पर एसडीएम बीनू देवल, डिप्टी तेज कुमार पाठक, कोतवाल संजीव स्वामी आदि मौके पर पहुंचे है। जेसीबी भी मंगवाई गई है। जेसीबी की सहायता से टीन शेड हटाए जा रहे हैं