14553
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जयपुरा में युवक ने अपने खेत पर नीम के पेड़ पर फंदा लगा सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया।परिजनों ने किसी भी प्रकार की शंका से इनकार किया हैं।कपासन सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जयपुरा निवासी मदन लाल पुत्र गेमर जाट अपने खेत पर पेड़ पर फंदे लगा सुसाइड कर लिया।इस संबंध में उसके भाई दिनेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मदन शुक्रवार रात लगभग 8 बजे गांव से कास्या मार्ग के पास स्थित खेत पर गया था।उसके आधे घंटे बाद उसी खेत पर उसका भाई दिनेश भी ज्वार की फसल की रखवाली करने गया।जहां उसका भाई नीम के पेड़ पर फंदे पर लटक रहा था। तुरंत ही परिजनों को सूचना देकर बुलाया और मदन को फंदे से उतारा जो अचेत था। जिसे कपासन अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शनिवार सुबह मृतक मदन के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मदन के भाई दिनेश और सोनू ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था। शुक्रवार रात 8 बजे खेत पर गया। खेत घर से लगभग पौन किलोमीटर दूर है।मदन खेती के साथ ही वेल्डिंग और कृषि मशीनों को ठीक करने का भी काम करता था।उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।