42798
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक दल द्वारा एक गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुवे चार किलो अफीम बरामद की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चित्तौड़गढ़-उदयपुर रोड पर स्थित वैभव होटल ग्राम नरधारी के पास से नारकोटिक्स ने किशनलाल पुत्र भैरा गाडरी निवासी मोखमपुरा व देवीलाल पुत्र लेहरू जाट निवासी बखतपूरा तहसील एवम थाना कुवारिया जिला राजसमंद को पकड़ा। इन्हें नारकोटिक्स कार्यालय लाया गया। यहां इनकी तलाशी में कुल चार किलो अफीम बरामद की गई। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस पर न्यायालय ने 3 दिन का विभागीय अभिरक्षा दिया गया। नारकोटिक्स की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।