11613
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। थाना क्षेत्र के बड़वाई गाँव के निकट उदयपुर - कानोड मुख्य सड़क मार्ग पर भाटीया तलाई मोड़ पर सड़क हादसे में दम्पती की मौत हो गई। वही तीन गंभीर घायल हो गए। एसएचओ घेवरचंद द्वारा बताया कि एक बाइक पर पति पत्नी सहित 2 जने राजपुरा कानोड़ की तरफ से सामाजिक कार्य में शरीक होकर अपने गांव वल्लभनगर जा रहे थे कि सामने से गलत साइड से आ रही एक होंडा सिटी कार आरजे 27 सीडी 9397 की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार वल्लभनगर निवासी गणेश डांगी उम्र 52 साल के साथ पत्नी बाबूडी बाई डांगी उम्र 45 साल की मौत हो गई। जबकि सामने से आ रही कार में चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे, इसमें से कार चालक मौके से भाग छुटा। वही तीन गंभीर घायल हो गए। मृतक गणेश डांगी वल्लभनगर एसबीआई बैंक में कार्यरत था। वहीं बाबूडी बाई वल्लभनगर बस स्टैंड पर बैंक बीसी का कार्य करती थी। दोनों मृतकों को कानोड़ सीएससी लाया गया। जहाँ पर डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित करने पर डूंगला पुलिस द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इससे पूर्व डूंगला पुलिस ने मृतक को के परिजनों को सूचना देने पर मृतक के परिजन कानोड़ पहुंचे। जहां पर मृतको का पोस्टमार्टम करा लाश परिजनों के सुपुर्द की। मोके पर कानोड़ थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस मामलें में जांच कर रही है।