views
होटल मैनेजर को भी किया गिरफ्तार
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहरी क्षेत्र में लंबे समय बाद पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है। शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल पर दबिश देकर यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में दो युवतियों, होटल मैनेजर व एक युवक को गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। जानकारी में सामने आया कि शहर के सदर थाना क्षेत्र में सेगवा हाउसिंग क्षेत्र में होटल राज है, जहां देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। क्षेत्र के लोग देह व्यापार से परेशान थे। इस पर चित्तौड़गढ़ डिप्टी तेज कुमार पाठक के निर्देशन में कार्यवाही की गई। डिप्टी तेज कुमार पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले एक डमी ग्राहक भेजा गया। देह व्यापार की पुष्टि होने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी। यहां से देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों को पकड़ा। इनके अलावा एक युवक, होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक नाबालिग को डिटेन किया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अनुसंधान चित्तौड़गढ़ ग्रामीण डिप्टी शिव प्रकाश टेलर को सौंपा है।