views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन में एक सर्राफा व्यवसाई के यहां से करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी की वारदात हुई है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एक युवती और उसके सहयोगी ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने आभूषण खरीदने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी में सामने आया कि कपासन में स्थित शीतल ज्वैलर्स पर दोपहर करीब 12 बजे चोरी की घटना हुई है। इसमें एक जीन्स टीशर्ट पहने हुए एक लडकी व साथ में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शीतल ज्वेलर्स के अंदर शॉप पर आए थे। सर्राफा व्यवसाई नंदलाल सिरोया से अंगूठी दिखाने को बोला। अंगूठी देखते समय पास में बॉक्स से 200 ग्राम सोने के डिब्बे में रखे आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना के बाद कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। इस संबंध में कपासन सीआई रतन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।