views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के प्रमुख भीड़ भाड़ वाली जगह सुभाष चौक पर एक विवाहिता से ठगी का मामला सामने आया है। महिला को बातों में उलझा कर उसके शरीर पर पहने करीब दो तौला वजनी आभूषण खुलवा लिए। कोतवाली थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला 18 मई का है। सुभाष चौक पर लगे सीसी टीवी कैमरों में दो बदमाश भी दिखाई दिए हैं।
जानकारी में सामने आया कि घोसुंडा निवासी रतनी पत्नी मांगीलाल भोई ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि शनिवार को वह अपनी बहिन की पुत्री के साथ सुभाष चौक पर नाश्ता ले रही थी। तभी दो युवक आए और 500 को नोट देकर उनके लिए भी नाश्ता लाने को कहा। इस पर विवाहिता ने उनके लिए भी नाश्ता लाकर दिया। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं रहा। दोनों बदमाशों ने उसके आभूषण खुलवा कर जेब में रख लिए। दोनों आरोपियों ने आधा तौला वजनी मंगलसूत्र, आधा तौला वजनी सोने के टॉप्स, आधा तौला वजनी सोने का मांदलिया तथा सवा तौला वजनी रामनामी खुलवा कर के गए। विवाहिता ने बताया कि आरोपियों ने उसे वश में कर लिया था। वह उनके साथ अभिमन्यु पार्क तक पैदल ही आ गई थी। प्रार्थिया के पिता का फोन आया तो आरोपियों ने स्विच ऑफ कर दिया था। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ तो परिजनों को अवगत करवा कर पुलिस में रिपोर्ट दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।