views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी में ममता को कलंकित करने का मामला सामने आया है। नाले में एक दिन के बच्चे का शव मिला है।
छोटीसादड़ी नगर के गोमाना रोड़ पर कायत बावजी के पास में एक नाले में एक दिन का नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। नाले की सफाई करने जब नगर पालिका के जमादार सम्पत, दिनेश पहुंचे तब उसकी नजर नवजात के शव पर पड़ी। सफाई कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नवजात को पोस्मार्टम के लिए ले गई। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है ताकि नाले में नवजात का शव किसने फेका, इसकी जानकारी मिल पाए। चिकित्सकों की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि बच्चा पूरे 9 माह के बाद पैदा हुआ प्रतीत होता है। बच्चे की मौत किस तरह हुई है, इसका पोस्टमार्टम से ही पता चल पाएगा। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय यह है कि किस कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े के साथ यह घिनौनी हरकत की है। पुलिस अब इस भ्रूण को नाले में फेंक कर जाने वाले कलयुगी मां-बाप की तलाश कर रही है। वही, ऐसे मामलें पहले भी सामने आ चुके हैं।