views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। समीप स्थित गोमाना गांव में रविवार रात को किशनलाल पुत्र हीरालाल पाटीदार के बरकटी मार्ग पर खेत पर भैंस की पत्थरों और फावडे से बेरहमी से मारकर उसका मांस निकालने और वहां पड़े कृषि उपकरण, पंखे,बर्तन अन्य चीजें भी साथ ले जाने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को गोमाना गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय और डीएसपी ऑफिस पहुंचे। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गोमाना निवासी किशनलाल पाटीदार के खेत पर रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने बाडे में चोरी करने व एक गर्भवती भैस को मार कर उसके मांस को शरीर से निकाल चुरा ले गये थे। वही, कुछ हिस्सा वही छोड देने की घटना से ग्रामीणो में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी। लेकिन चोरों का अभी तक कोई पता नहीं पाया है। ज्ञापन में बताया कि पुलिस के सामने अज्ञात अपराधियो को पकड़ने की बड़ी चुनौती है। लोगों के आक्रोश के चलते एवं गर्भवती मुक पशु भैस को पत्थर, कुल्हाडी, दांतरी व फावड़े से क्रूरता पूर्वक हत्या कर मांस को निकल कर ले जाने जैसे विभत्स कृत्य के लिये अपराधियो को जल्द पकडा जाना आवश्यक है। जिसके लिये आसपास पुलिस थानों की पुलिस की मदद के लिए सहयोग लिया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा मौजूद रहे।