views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रेलवे थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ ने रेलवे स्टेशन पर एक पिट्ठू बैग से करीब साढ़े बारह किलो डोडा। चूरा पकड़ा है। मामले में रेलवे की और से अनुसंधान लगातार जारी है। रेलवे पुलिस से से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी आचार संहिता व मादक पदार्थों के विशेष अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन चित्तौडगढ पर लावारिस बैग मिला था। रेलवे थानाधिकारी भगवानसिंह के नेतृत्व में थाने का जाप्ता रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 के उतरी छोर के पास लावारिस बैग में कुल 12.600 किलोग्राम अवैध मादक डोडा चुरा जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 89 हजार रुपए है। रेलवे पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गश्त के दौरान कार्यवाही में एसएचओ भगवानसिंह, हेड कांस्टेबल मनोहरसिंह, कांस्टेबल अब्दुल रशीद, रणजीत, युसूफ मोहम्मद की टीम शामिल थी।