views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गुरुवार को एक ट्रक व कंटेनर में आग भभक गई। इससे एक बारगी हड़कंप मच गया। दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा है। जानकारी मिली है कि गंगरार में नेशनल हाईवे पर एबीसी होटल के पास एक कंटेनर ओर ट्रक में आग लग गई। आग के कारण हाईवे पर आधे घण्टे जाम लग गया। लोगों ने पुलिस और दमकल के लिए सूचना दी। इस पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से दोनों वाहनों में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। बताया है कि कंटेनर में पहले आग लगी थी। फिर पीछे की गाड़ी ने आग पकड़ ली। कंटेनर जालंधर से अंकलेश्वर जाने की बात सामने आ रही है। ट्रक में था पाउडर तो कन्टेनर बैट्रियां परिवहन की जा रही थी। दमकल के तीन वाहनों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।