views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर सेक्टर नंबर दो स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बनेगा 21 फीट ऊंचा शिखर जिसकी आधारशिला का मुहूर्त गुरुवार सुबह किया गया।
मंदिर समिति से जुड़े हुए रवि चतुर्वेदी ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बीते कई वर्षों से लोगों में आस्था का केंद्र बना हुआ है। गांधीनगर क्षेत्र सहित चित्तौड़गढ़ के विभिन्न हिस्सों से दर्शनार्थी इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। मंदिर में लगातार कई वर्षों से पाटोत्सव व अन्नकूट जैसे आयोजन भी हर वर्ष किए जाते हैं। ऐसे में मंदिर से जुड़े सभी समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों की भावनाओं को देखते हुए मंदिर समिति ने मंदिर के ऊपर 21 फीट ऊंचा शिखर बनाने का निर्णय लिया है जिससे मंदिर की भव्यता और भी उठकर दिखेगी। शिखर की आधारशिला का मुहूर्त हजारेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज द्वारा गुरुवार सुबह आधारशिला रखकर किया गया है। हजारेश्वर महादेव मंदिर के पंडीत विष्णु शर्मा, सुरेश शाहिद अन्य पंडितों ने मिलकर मंत्र कर मुहूर्त कर आधारशिला रखवाई।
इस दौरान रविंद्र चतुर्वेदी, कपिल चतुर्वेदी, गिरिराज सोनी, बालकिशन द्विवेदी, वार्ड पार्षद अनिल ईनाणी, अनुराग द्विवेदी, भरत शर्मा, मोनू जोशी, दिनेश खटीक, कैलाश छिपा, अलकनंदा चतुर्वेदी, सीमा शर्मा, गीता देवी, गायत्री देवी, संजय गुर्जर, ज्योति शर्मा सहित स्थानीय वार्ड वासी और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।