चित्तौड़गढ़ - गुटखे से भरे कंटेनर को लूटने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक दर्जन वारदात का खुलासा
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 वर्ष पहले डकैती को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों को पारसोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोटा हाईवे पर विमल गुटखा एवं पान मसाला के कन्टेनर के चालक व खलासी को बंधक बना कर कन्टेनर को लूट कर ले गए थे। गिरफ्तार आरोपी लूट डकैती जैसी एक दर्जन से अधिक गंभीर वारदातों में शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड करने के जिले की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में एएसआई गोविन्द सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, प्रमोद, बलराम व प्रितम की टीम ने आरोपी को पकड़े। पारसोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर कोटा हाईवे पर 7 वर्ष पहले विमल गुटखा एवं पान मसाला के कन्टेनर के चालक व खलासी को बंधक बना कर कन्टेनर को लूट कर ले जाने का मामला हुआ था। इस मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों मध्यप्रदेश के देवास जिले के धतूरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंक खुर्द निवासी अरदीप उर्फ अमरदीप सिंह पुत्र कोकसिंह कंजर व महेश उर्फ महेश काला पुत्र दिलीप गोदेन कंजर को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी बदमाश प्रवृति के है, जो गिरोह के माध्यम से हाईवे पर चलने वाले ट्रक के आडे कोई वाहन लगा कर चालको को बंधक बना कर लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधो को अंजाम देते है। इनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण अलग- अलग पुलिस थानो में दर्ज है।