views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। कस्बे में पन्द्रह दिन पूर्व हुई बाईक चोरी के मामले का खुलासा करते हुऐ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी का गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाईक भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 16 मई को को कृष्ण प्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल मेनारिया निवासी रमेश नगर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट मेें उसकी बाईक होण्डा साईन जो रमेश नगर मे मकान के बाहर खडी थी जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गयंे रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान एएसआई ओमप्रकाश मेनारिया के जिम्मे किया गया और शीध्र टीम गठित कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने के निर्देश दियेे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवत सिह व वृताधिकारी बद्रीलाल राव के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रामसुमेर द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश मेनारिया के नेतृत्व में हैड कान्स्टेबल हरविन्दर सिह कान्स्टेबल शिशपाल ,नरेन्द्र सिह अमीत एवं विजय सिह आदी की टीम गठित की गई। टीम द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जाचं करने पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल को ले जाते हुए नजर आया जिस पर विभिन्न सोशल मिडिया पर फोटो भेजे जाकर पहचान करवाई गई तो उक्त मोटर साईकिल चोरी ईमरान खान पिता मुबारिक खान मुसलमान निवासी तकिया चौक केलवाडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द द्वारा चोरी करना ज्ञात हुआ जिस पर टीम के द्वारा ईमरान की काफी तलाश के बाद गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया व प्रकरण मे चुराई हुई मोटर साईकिल को बरामद की गई आरोपी आदतन अपराधी होकर उसके खिलाफ पुर्व मे कुल 11 प्रकरण दर्ज है। आरोपी द्वारा कस्बा निम्बाहेडा बापु बस्ती से एक माह पुर्व एक मोटर साईकिल चोरी तथा उदयपुर से तीन मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है।